खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ |राजकीय पशु चिकित्सालय सदर परिसर लखनऊ द्वारा विश्व जूनोसिस दिवस पर जागरूकता अभियान शिविर एवं रेबीज टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ•विजय कुमार सिंह (अपर निदेशक लखनऊ) विशिष्ट अतिथि डॉ• केके सिंह (संयुक्त विकास आयुक्त लखनऊ) डॉ• रमेश (उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर लखनऊ) डा•नीलम बाला रजिस्ट्रार ( पशु चिकित्सा परिषद उत्तर प्रदेश)डॉ• सरस्वती शुक्ला (पशु चिकित्सा अधिकारी सी•आर•सी•यू• लखनऊ)उपस्थित रहे।इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर वीके सिंह उपर निदेशक ग्रेड– 2 ने रेबीज के बारे में जानकारी साझा की|
