खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर |खराब मौसम का असर राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को भी पड़ा। जहां लखनऊ एयरपोर्ट पर आने व जाने वाली कई उड़ाने विलंबित रही। वहीं मुंबई से लखनऊ आने वाली एक विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की परमिशन न मिलने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया अपने तय समय से करीब 2 घंटे बाद यह वियान लखनऊ पहुंचा। 2 घंटा विलंब होने से यात्रियों ने हंगामा किया। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दोपहर 12:40 पर मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6 ई 2442 जब दोपहर 12:40 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची तो और ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा इस विमान को लखनऊ उतारने की अनुमति नहीं दी गई कई चक्कर लगाने के बाद यह विमान वाराणसी डायवर्जन कर उतारा गया। वाराणसी एयरपोर्ट पर करीब 2 घंटे रुकने के बाद यह वियान 14ः57 पर लखनऊ पहुंचा। विमान में सवार यात्री इस दौरान विमान के अंदर ही मौजूद रहे। 2 घंटे तक विमान के अंदर रहने के बाद वापस लखनऊ पहुंचे यात्री इंडिगो एयरलाइंस विमान की सेवाओं से नाखुश दिखे।चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा, “परिचालन आवश्यकताओं के कारण उड़ान 6ई 2442 को वाराणसी की ओर मोड़ दिया गया था। यह उड़ान वाराणसी से 14:57 बजे लखनऊ पहुंची और 16:03 बजे अपनी आगे की यात्रा पर रवाना हुई। सीसीएसआई एयरपोर्ट लखनऊ से आने-जाने वाले यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”