लखनऊ | पीजीआई पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से पिट्ठू बैग लिए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है | जिसके बैग पुलिस को चोरी के 27 मोबाईल फोन , दो टैबलेट और एक लैपटॉप बरामद हुआ है | पूछताछ के बाद पुलिस ने शातिर के खिलाफ कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
पीजीआई निरीक्षक ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को दीनदयाल पार्क के पास चेकिंग दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर नहर के पास घेराबंदी कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है जो एक पिट्ठू बैग में चोरी का मोबाईल लैपटॉप बेचने के लिए घूम रहा था | बैग का तलाशी लिया गया तो बैग में विभिन्न कंपनियों के कुल 27 मोबाईल फोन दो टैबलेट और दो लैपटॉप बरामद हुआ जिसकी कुल अनुमानित कीमत करीब छः लाख रूपये है | पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय प्रताप यादव पुत्र छोटेलाल मूल निवासी दलपतपुर पोस्ट दुबारी थाना गजनेर जिला कानपुर देहात हाल पता उतरठिया थाना पीजीआई लखनऊ के रूप में दिया है | शातिर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी व बरामदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है |
