Breaking News

गांव मे अचानक लगी आग में एक दर्जन से ऊपर मकान जलकर हुए राख

 

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा-उन्नाव:- स्थानीय

विकासखंड की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के मजरा तुरकहा में भीषण आग लगने से करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। क्षेत्रीय लेखपाल और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर आग लगने से हुए नुकसान का आकलनकर जल्द ही सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

प्रापत विवरण के अनुसार मामला मामला पुरवा कोतवाली क्षेत्र व तहसील पाटन अंतर्गत स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के रघुनाथपुर ग्राम पंचायत के मजरा तुरकहा में सोमवार को दिन में आग लगने से हाहाकार मच गया। जब तक लोग समझ पाते, तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और करीब एक दर्जन से ऊपर घरों को जलाकर राख कर दिया। आलम यह रहा कि आसपास के घरों के लोग अपने घरों का सामान निकाल कर दूर खेतों तक पहुंचाने लगे। लेकिन जो लोग सामान नहीं निकाल पाए उनके घर पूरी तरीके से जलकर नष्ट हो गए।गोवर्धन पुत्र पूरन, अखिलेश पुत्र लाल बहादुर, श्रीराम पुत्र करीम, रामचंद्र पुत्र राम अवतार, अवधेश पुत्र छेदीलाल, जगदीश पुत्र रामनाथ, रामविलास पुत्र भोला, देशराज पुत्र लक्ष्मण, छोटेलाल पुत्र रामनाथ, रामविलास पुत्र भोला, भोला पुत्र दुलारे, राजेश पुत्र लक्ष्मण के घरों में लगी आग ने सब जलाकर राख कर दिया। वहीं जगदीश पुत्र रामनाथ ने बताया की पुत्री का विवाह तय हो गया था। बरीक्षा करने के लिए ₹25000 घर पर रखे थे, वह भी जलकर राख हो गए। लोगों ने बताया कि हम लोगों के पास पहने हुए कपड़ों के अलावा घर में कुछ भी नहीं बचा। घटना की सूचना पाकर पुरवा ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को मदद का भरोसा दिलाया। क्षेत्रीय लेखपाल और तहसीलदार ने भी जिन लोगों के घर जलकर नष्ट हो गए है उनको सरकारी सहायता दिलाने के लिए सूची बनाकर तहसील प्रशासन को देने की बात कही है। मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप दीक्षित भी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!