महिला के शरीर पर पेटीकोट व ब्लाउज के अलावा और कोई कपड़ा नहीं था
अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी
उरई,। आटा थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत परासन के मजरा सरसई में एक खेत में महिला का शव मिला। महिला के शरीर पर पेटीकोट व ब्लाउज के अलावा और कोई कपड़ा नहीं था। जबकि गर्दन पर दुपट्टा लिपटा हुआ था। हालात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, बाद में उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है।सरसई मजरा के बाहर खेत में 35 वर्षीय महिला के शव पड़ा हुआ था। सबसे पहले कुछ चरवाहों ने शव को देखा बाद में गांव वालों को सूचना मिली। थोड़ी ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन मृतका की पहचान नहीं पाई, जिससे लगता है कि महिला को कहीं बाहर से अगवा किया गया है। बाद में दुपट्टा से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई।शरीर पर साड़ी नहीं थी जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या व दुष्कर्म के सभी बिंदुओं पर तहकीकात शुरू कर दी। वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित करने के लिए फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिस जगह शव मिला है उसके आसपास के 20 मीटर के दायरे में पुलिस ने यलो टेप लगाकर सुरक्षित घेरा बना दिया है। हत्या की वजह व कातिल का पता लगाने से पहले पुलिस के सामने शव की शिनाख्त करने की चुनौती है। जिले के अलावा आसपास के जनपदों में भी मृृतका की फोटो भेजी गई है जिससे कहीं कोई मिसिंग महिला है तो फोटो से उसका मिलान कराया जा सके। हत्या व दुष्कर्म को लेकर पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी।घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में संदेह के किसी भी बिंदु को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ होगी। मृतका के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।