Breaking News

बंगाल ले जा रहे 10 कछुआ कोलकाता एक्सप्रेस से बरामद

बलिया। रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को चेकिंग के दौरान कोलकाता एक्सप्रेस से जीआरपी ने स्लैबशेल प्रजाति का 10 कछुआ बरामद किया है। तस्कर उसे पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है। कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। इस समय स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चल रहा है। ट्रेनों व स्टेशन परिसर की जांच हो रही है। प्लेटफार्म दो पर सुबह करीब साढ़े 10 बजे मऊ से कोलकाता जा रही ट्रेन की जांच की जा रही थी।इस दौरान जनरल बोगी में सीट के नीचे लावारिश हालत में बोरा मिला। उसे खोला गया तो उसमें 10 कछुए बरामद हुए। थानाध्यक्ष मारकंडेय यादव की सूचना पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। सभी कछुए हरे रंग का है। इसे मांस के रुप में तस्कर इस्तेमाल करते हैं, यह ज्यादातर स्वच्छ पानी में पाया जाता है। इसकी चीन में सर्वाधिक डिमांड है। जीआरपी अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति कछुए की कीमत दो लाख रुपये होने का दावा कर रही है। दुर्लभ प्रजाति का कछुए है। इसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में ज्यादा डिमांड है। जीआरपी प्रभारी मार्कंडेय यादव ने बताया कि इन कछुओं के मांस की चीन व पश्चिम बंगाल में काफी डिमांड है। डीएफओ श्रद्धा यादव ने बताया कि कछुए उन्हें मिल गये हैं, उनका सुरहाताल में संरक्षण होगा।

About Author@kd

Check Also

करोरा में इंटरलाकिंग सड़क का ब्लाक प्रमुख ने किया उद्घाटन

(मोहनलालगंज विकासखंड के करोरा ग्राम में दस लाख की लागत से बनी इंटरलाकिंग सड़क व …

error: Content is protected !!