खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर के कानपुर रोड स्थित 32 वीं वाहिनी पीएसी परिसर में गुरुवार को प्रथम अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन भारोत्तोलन क्लस्टर (भारोत्तोलन, योगा एवं पावरलिफ्टिंग) प्रतियोगिता – 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पीएसी लखनऊ के पुलिस उपमहानिरीक्षक आईपीएस किरीट राठौड़ ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे किरी ट राठौड़ का आयोजन सचिव वाहिनी पीएसी सेनानायक विक्रांत वीर आईपीएस द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। साथ ही 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के बैण्ड की धुन पर मार्च-पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि को मान- प्रणाम प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी मध्य जोन की 02वीं / 11वीं / 27वीं सीतापुर, 10वीं बाराबंकी, 30वीं गोंडा, 26 वीं गोरखपुर, 25 वीं रायबरेली, 32वीं / 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ और एसडीआरएफ सहित कुल 10 टीमों के लगभग 180 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन हुई 18 से 28 वर्ष वर्ग की पारंपरिक योग प्रतियोगिता में 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली के किशन मिश्रा प्रथम व 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के छोटेलाल यादव द्वितीय और 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा के राजेंद्र यादव तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम में सह आयोजन सचिव व उप सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के अरुण कुमार सिंह, सहायक सेनानायक अभय नाथ मिश्रा, प्रथम वाहिनी विशेष सुरक्षा बल के उपसेना नायक प्रदीप वर्मा, सहायक सेनानायक शिवबरन सिंह, रजनीश कुमार यादव व नवीन कुमार नायक, 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सहायक सेनानायक रणजीत यादव, 32 में वाहिनी पीएसी के शिविर पाल सुनील कुमार और सूबेदार सैन्य सहायक संजय कुमार सिंह सहित पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी/ सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा तमाम खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।