खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण थाना रेउसा, तंबौर, सकरन, महोली, तालगांव व कोतवाली देहात की पुलिस टीमो द्वारा 11 वांछित,वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है।
थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त वीरेंद्र कुमार पुत्र त्रिभुवन,त्रिभुवन पुत्र रामभरोसे ,लज्जावती पत्नी त्रिभुवन निवासी मूरतपुर थाना रेउसा को गिरफ्तार किया है।
थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सर्वेश कुमार पुत्र स्व भल्लू ,जयदेवी पत्नी स्व भल्लू निवासी कोल्हूपुरवा मजरा देवपालपुर थाना तम्बौर को गिरफ्तार किया है।
थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा वारंटी रामनाथ पुत्र नंदकिशोर निवासी सिरकिडा थाना सकरन को गिरफ्तार किया है।थाना महोली पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त विपिन उर्फ गोलू पुत्र दरबारी नाई निवासी कचूरा थाना महोली को गिरफ्तार किया है।
थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा वारंटी दीपू उर्फ रजनीश पुत्र भारत प्रसाद निवासी कादीपुर थाना खीरी जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया है।
थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा वांछित पिंटू सिंह उर्फ अभय प्रताप पुत्र अमर सिंह निवासी गुजरा थाना कोतवाली देहात,क्षितिज मिश्रा पुत्र पंकज मिश्रा निवासी विजय लक्ष्मी नगर थाना कोतवाली नगर पारस पुत्र लल्ला निवासी मुंशीगंज थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पिंटू व क्षितिज उपरोक्त से एक-एक अवैध तमंचा व एक-एक कारतूस 315 व 12 बोर एवं अभियुक्त पारस से 1 कारतूस 12 बोर बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
