Breaking News

परसपुर ठठ्ठा में कब्रिस्तान की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण जारी

 

(ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणो का आरोप एसडीएम से शिकायत के बाद भी नही रूका अवैध निर्माण,मंडलायुक्त,डीएम व सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर कार्यवाही के लिये दर्ज करायी शिकायत)

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में तैनात अफसरो की लापरवाही से सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटने का नाम नही ले रहे है.अफसरो व राजस्वकर्मियो की लापरवाही से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का एंटी भूमाफिया अभियान राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में ही फेल होता नजर आ रहा है।ग्राम प्रधानो समेत ग्रामीणो की सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे की शिकायतो पर कार्यवाही की बजाय अफसर व राजस्वकर्मी ठंडे बस्ते में डाल दे रहे है।जिसके चलते अवैध कब्जाधारक बेधड़क होकर सुरक्षित सरकारी जमीनो पर कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं.मोहनलालगंज तहसील के परसपुर ठ्ठठा गांव में कब्रिस्तान व ग्राम समाज की सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराये जाने की महिला ग्राम प्रधान समेत दर्जनो ग्रामीणो ने एसडीएम,मंडलायुक्त समेत सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।लेकिन शिकायत के एक माह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी लापरवाह अफसरो ने सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाने की जहमत नही उठायी।बस कागजो में एक दूसरे को अवैध कब्जा हटाने का निर्देश आदेश देते रहे।प्रधान राजवती ने बताया उनकी ग्राम पंचायत में स्थित खसरा स०38 रकबा-0.710हेक्टेयर भूमि सरकारी अभिलेखो में सुरक्षित कब्रिस्तान दर्ज है समेत अन्य सरकारी जमीनो पर गांव के कुछ एक लोगो ने कब्जा कर अवैध पक्का निर्माण शुरू कर दिया.13जून को एसडीएम मोहनलालगंज से लिखित शिकायत कर सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाने की मांग की गयी जिसके बाद भी हल्का लेखपाल ने अवैध कब्जेदार के प्रभाव में आकर कोई कार्यवाही नही की।प्रधान राजवती ने बताया तहसील प्रशासन द्वारा शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने पर मंडलायुक्त,डीएम समेत सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की गयी हैं।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!