खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग को जालसाजों ने फोन कॉल कर ग्रीन गैस बिल अपडेट करने के नाम पर लिंक डाऊनलोड करा बुजुर्ग के ज्वाइंट खाते की डेबिट कार्ड से 47 हजार रूपये ट्रांसफर कर लिए | जिसकी जानकारी होने पर बुजुर्ग ने अपने कार्ड को ब्लाक करा साइबर सेल समेत आशियाना थाने पर शिकायत किये है | बुजुर्ग की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर जे रेलनगर में रहने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग विश्व भारती आर्य के मुताबिक उनका और उनके बेटे का ज्वाइंट बैंक खाता एसबीआई बैंक में है | उन्होंने ने अपने घर पर ग्रीन गैस का कनेक्शन ले रखा है | बीते 21 जून की सुबह उनके मोबाईल फोन पर एक नंबर से फोन आया कॉलर ने अपना परिचय ग्रीन गैस के अधिकारी के रूप में देते हुए अपना नाम राकेश मिश्रा बताया और कहा कि आपके गैस कनेक्शन का बिल राशि अपडेट नहीं है बिल अपडेट के एप्प डाऊनलोड कर 5 रूपये का भुगतान कर दे फोन पर उनके बेटे ने बात की थी और कॉलर के झांसे में आ गया फिर कॉलर ने डेबिट कार्ड का 16 डिजिट नंबर एप्प पर अंकित कर दिया | जिसके बाद उनके डेबिट कार्ड से दो बार में कुल 47 हजार रूपये ट्रांसफर कर लिए गए | जिसके जानकारी होने पर बुजुर्ग ने अपना डेबिट कार्ड ब्लाक करा साइबर सेल समेत आशियाना थाने पर शिकायत की है | आशियाना पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |