Breaking News

तेंदुए की दहशत से बुगरासी चौकी क्षेत्र के ग्रामीण लोग

 

खबर दृष्टिकोण वसीम खान

 

बुलंदशहर बुगरासी चौकी क्षेत्र के बुकलाना गांव में सर्वे कर रहे कृषि विभाग के तकनीकी सहायक को तेंदुए ने दौड़ा लिया। जहां ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने खेतों में तेंदुआ देखा है खेतों में तेंदुआ होने की चर्चा पिछले दो-तीन दिन से चल रही थी दावा किया गया है कि विभाग के किसी कर्मचारी पर भी उसने जानलेवा हमला किया गनीमत यह रही की विभागीय अधिकारी अपनी जान बचाने में कामयाब रहा आज फिर दूसरी बार सुखलाल सिंह जो की सुबह के वक्त अपने खेतों पर काम करने के लिए गए तब उन्होंने तेंदुआ और उसके बच्चे को एक साथ देखा वह घबराकर पीछे हटे और दूसरे खेत पर काम कर रहे अपने बेटे लाखन सिंह को फोन किया और तेंदुआ के बारे में बताया लाखन सिंह का भी यही कहना है कि उन्होंने तेंदुआ और उसके बच्चे को एक साथ देखा तभी लाखन सिंह ने नजदीक खेतों में काम कर रहे किसानों को सूचना दी सूचना मिलते ही सैकड़ो किसान तेंदुआ स्थल पर पहुंच गए

आनंद और बॉबी का कहना है कि जहां सुबह तेंदुए को दिखा उसी के नजदीक सरसों का खेत है जैसे ही हम खेत से गुजर रहे थे हमने तेंदुए और उसके बच्चे को खेत में बैठे देखा हम दोनों देख कर घबरा गए और पीछे की तरफ भाग गए उसके बाद वहां सैकड़ो किसान इकट्ठे हो गए और सरसों के खेत को चारों तरफ से घेर लिया उसके बाद ड्रोन कैमरे की मदद से सरसों के खेत में तेंदुए को ढूंढने की कोशिश की सरसों में अधिक फूल आने की वजह से तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला उसके पश्चात पुलिस विभाग के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से पूरी कहानी को समझा उसके बाद ग्रामीणों ने तेंदुए के पंजे के निशान भी दिखाएं पंजे का निशान देखने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी किसने की मदद से हाथों में डंडे लेकर सरसों के खेत में फैल गए सरसों के खेत में घूमने के बाद तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला ग्रामीणों का कहना है जब तक हम लोग इकट्ठे हुए हो सकता है तब तक वह कहीं और निकल गया हो तेंदुए का जिक्र खेतों में होने की वजह से सभी किसानों में दहशत का माहौल है लोग खेतों में जाने से भी घबरा रहे हैं इसीलिए ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है ग्रामीणों का कहना है तेंदूए जैसे जानवर का हम मुकाबला नहीं कर सकते हमारी जान का भी खतरा बना हुआ है इसलिए वन विभाग के अधिकारी हमारी मदद करें और इस जानवर को पकड़कर किसी घने जंगल की ओर ले जाएं इन सभी चर्चाओं के बाद ग्रामीण में भी दहशत का माहौल है क्योंकि गांव से खेतों की दूरी लगभग एक किलोमीटर है लोगों को डर है कि कहीं यह जानवर गांव में दाखिल ना हो जाए।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!