Breaking News

बदहाली की दंश झेल रहा बदाली खेड़ा, नगर निगम बेपरवाह 

 

खबर दृष्टिकोण |

 

सरोजनीनगर । सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड के बदाली खेड़ा को नगर निगम सीमा में शामिल हुए कई दशक बीत चुके हैं। लेकिन उसकी बदहाली अब तक नहीं दूर हो सकी है। यहां सत्यलोक कॉलोनी में इंटरलॉकिंग रोड तो बन गई है, लेकिन रास्ता काफी निचला होने के कारण करीब 100 मीटर सड़क पर हमेशा जल भराव की समस्या बनी रहती है। जिसकी वजह से लोगों को जल भराव युक्त रास्ते से ही निकालना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसको लेकर कई बार नगर निगम कार्यालय में शिकायत की गई, लेकिन समस्या अब तक दूर नहीं हो सकी है। यहां सत्यलोक कॉलोनी चौराहे के पास पवार मेडिकल स्टोर से राहुल तिवारी के मकान तक स्थित इंटरलॉकिंग रोड काफी नीचे होने के कारण घरों से निकलने वाला नालियों का गंदा पानी उफना कर सड़क पर ही भरा रहता है। दुर्गंध युक्त जल भराव के कारण जहां लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं संक्रामक बीमारियां भी फैलने की आशंका बनी हुई है। सबसे भयानक समस्या तो बरसात के समय यहां बन जाती है। उस दौरान दोपहिया वाहन सवार और पैदल निकलने वालों के कपड़े तक खराब हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूली बच्चे आए दिन इसी गन्दे पानी में गिरते रहते हैं। जिससे उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसको लेकर नगर निगम कार्यालय में कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन नगर निगम विभाग ने अब तक ध्यान नहीं दिया। लगभग साल भर से बनी इस समस्या को लेकर यहां के लोग काफी परेशान हैं। उन्होंने इस समस्या को दूर कराने की मांग की है।

About Author@kd

Check Also

घर वापस जाता बच्चा हुआ बिगड़ैल गाय का शिकार

  ख़बर दृष्टिकोण संवादाता धीरज द्विवेदी लखनऊ :राजाजीपुरम सी ब्लॉक निवासी संदीप त्रिपाठी का 14 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!