Breaking News

युवक की हत्या कर नाले में फेंका युवक का नग्न शव

बरेली, । पूरनपुर क्षेत्र में नाले में नग्न अवस्था में युवक का शव पड़ा मिलने से खलबली मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। हत्या कर शव फेंक ने की आशंका जताई जा रही है।पूरनपुर पीलीभीत हाईवे पर सहकारी चीनी मिल के पास गांव मुजफ्फरनगर को खड़ंजा मार्ग स्थित है। उसके पास से ही चीनी मिल का नाला है। शुक्रवारकी सुबह करीब साढ़े नौ बजे कुछ लोगों ने नाले में एक युवक का शव नग्न अवस्था में पड़ा देखा। उसके प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान थे। कुछ दूर पर ही खून पड़ा हुआ था। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।मामले की जानकारी मिलने पर पूरनपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशुतोष रघुवंशी पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। इसके साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम ने भी मौके का जायजा लिया। शव पर चोटों के निशान होने से हत्या कर नाले में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। तमाम प्रयास के बाद भी शव किस व्यक्ति का है, इसका पता नहीं चल सका। वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि शव पर चोटों के निशान मिले हैं इससे हत्या की आशंका है। शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!