खबर दृष्टिकोण |
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर में शनिवार रात एक कार चालक और रोडवेज बस चालक- परिचालक के बीच मारपीट हो गई। इस मामले में रोडवेज बस के परिचालक ने कार चालक के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में लूट का मामला दर्ज कराया है।
किदवई नगर डिपो की रोडवेज बस (यूपी 78 एफएन 3422) का चालक भोला प्रसाद गिरी और परिचालक आदित्य मोहन मिश्रा झकरकटी (कानपुर) बस स्टैंड से सवारियां लेकर रुपैडिहा जा रहे थे। तभी सरोजनीनगर औद्योगिक क्षेत्र के पास कानपुर की ओर से आ रही कार ( यूपी 42 बीएच 4578) के चालक ने बस को ओवरटेक कर अपनी गाड़ी बस के आगे खड़ी कर बस को रोक लिया। आरोप है कि बस रुकते ही कार चालक बस पर चढ़ गया और बस चालक भोला प्रसाद को नीचे खींच लिया। बाद में उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। जब बस का परिचालक आदित्य मोहन बीच बचाव करने गया तो कार चालक ने उसकी भी पिटाई कर दी और उसके पास मौजूद टिकट के रुपए लूट लिए। परिचालक का आरोप है कि कार में चार लोग सवार थे। बाद में कार सवार अपने वाहन सहित वहां से फरार हो गए। इसके बाद बस चालक व परिचालक सरोजनीनगर थाने पहुंचे। जहां रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर चालक- परिचालक और बस के यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। बताते हैं कि इस दौरान थाने पर मौजूद एक उपनिरीक्षक से उनकी कहासुनी भी हो गई। हालाकि बाद में उन्नाव जिले के पुरवा स्थित मो. कस्टोलवा कस्बा निवासी परिचालक आदित्य मोहन मिश्रा की तहरीर पर सरोजनीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। उधर सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने लूट की घटना से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि कार चालक बैंक मैनेजर है और उसकी कार में बस चालक ने ठोकर मार दी थी। जिससे गुस्साए कार सवारों से उनकी मारपीट हो गई थी। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।