खबर दृष्टिकोण |
गोमती नगर में बृहस्पतिवार सुबह फन मॉल के पीछे एक युवती को अर्धनग्न बेहोशी हालत में हड़कंप मच गया | स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल भेज युवती के विषय में जानकारी जुटाने में जुटी है |
गोमतीनगर थाना प्रभारी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के फन मॉल के पीछे जंगल में एक युवती अर्धनग्न अवस्था में बेहोशी हालत में मिली है स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंचो पुलिस टीम ने युवती को कस्टडी में लेकर एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए नजदीकी सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है | जहाँ युवती की हालत स्थिर बनी हुई है | युवती किस तरह से जंगल में पहुंची कहाँ की रहने वाली है इसके विषय में जानकारी जुटाया जा रहा है |