खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | वजीरगंज थाने की पुलिस बुधवार को थाना क्षेत्र के मालगोदाम तिराहे के पास दो कैरियर को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस टीम को 13.230 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ है | पुलिस ने दोनों कैरियरों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |
वजीरगंज पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह मालगोदाम तिराहे के पास से दो कैरियर को गिरफ्तार किया गया जो क्षेत्र में लोगो को नशे का आदि बना रहे थे जिनके कब्जे तलाशी दौरान करीब 13.230 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ है | पुलिस की पूछताछ में दोनों कैरियरों ने अपना परिचय रोहित कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम हरसेन थाना इन्दरगढ जिला कन्नौज व साजन पुत्र रामपाल निवासी ग्राम नेकपुर कलाचौरासी थाना फतेहगढ कोतवाली फर्रुखावाद के रूप में देते हुए रोहित ने कबूल किया है कि वह कन्नौज से भी चोरी और आबकारी की धारा में जेल जा चूका है | दोनों शातिरों के खिलाफ लखनऊ के चौक नाका व वजीरगंज थाने में मुकदमे दर्ज है | दोनों के खिलाफ बरामदगी आधार पर एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है|
