खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
तमकुहीराज /कुशीनगर । मंगलवार की रात्रि तड़के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाजीपुर स्थित बाल्टी बाबा के फार्म हाउस के पास लूट और एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में घायल व दो अन्य साथी समेत गिरफ्तार कर लिए गए।
मुखबिर की सूचना पर तमकुहीराज थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव और तरया सुजान प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह के साथ स्वाट टीम प्रभारी अलोक यादव की टीम से हुई मुठभेड़ जिसके तहत यह सफलता मिली। अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि थाना तरयासुजान पुलिस और स्वाट टीम को बदमाशों के सफेद मारुति डिज़ायर कार में आने की सूचना प्राप्त होने पर बदमाशों का नेशनल हाईवे पर पीछा किया गया तो बदमाश पुलिस को पीछे देख कर ग्राम गाजीपुर की ओर भागने लगे कि पुलिस द्वारा पीछा करने पर बाल्टी बाबा के फार्म हाउस से लगभग 500 मीटर आगे उपरोक्त बदमाशों द्वारा कार से उतर कर पुलिस टीम पर जान मरने की नियत से गोली चलायी गयी जबाबी प्रतिरक्षा में मोहित साहनी पुत्र राजू साहनी निवासी ग्राम-सेमरा नंबर दो (खजांची चौराहा) थाना- गुलहरिया, जनपद -गोरखपुर, संदीप मिश्रा पुत्र स्वo देवनारायण निवासी ग्राम-गोविंदपुर, थाना- सिकरीगंज, जिला गोरखपुर घायल हो गये और इनके 02 अन्य साथी अभियुक्त रवि कुमार पुत्र स्वoराजेंद्र प्रसाद, अभिषेक त्रिपाठी पुत्र विजय त्रिपाठी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपियों के पास से मौके पर नगद 20;715 रुपए, दो अवैध तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर, 18 एटीएम कार्ड भिन्न-भिन्न कंपनियों के, चार मोबाइल, एक स्विफ्ट डिजायर का संख्या यूपी 53 इएफ 9267 बरामद की गई।गिरफ्तारी हुआ बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।