खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दबंग पडोसी ने महिला के घर जबरन घुस जान से मारने की धमकी देने के साथ ही विरोध पर चौकीदार की जमकर पीटाई करने के साथ पीड़ित महिला का विडियो सोशल मिडीया पर पोस्ट कर दिया। जिसके चलते पीडिता के भाई ने स्थानीय थाना आशियाना में पुलिस से शिकायत की है।
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित अम्बिका विहार निवासी जयपाल सिंह पुत्र वदन सिंह के आनुसार 23 मार्च की दोपहर पड़ोस में रहने वाले आलोक कुमार मौर्या उनकी पत्नी मीनू तथा राजीव कुमार मौर्य उर्फ राजू जबरन उनके मकान का गेट खुलवाकर घऱ मे घुस आये और गाली गलौज करने के साथ मारपीट कर धमकी दे फरार हो गए आरोप है कि बीते 19 अप्रैल की सुबह करीव 11 बजे पडोसी आलोक कुमार मौर्या कार से पाँच लोगों को लेकर मकान में आए। वहाँ मोजुद चौकीदार मोनू के गेट खोलते ही सभी कार सवार लोगों को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार सभी लोग पीड़ित की बहन अनीता के घर मे जबरन घुस गये और चौकीदार मोनू की लात घुसो से पीटाई करने लगे। वही पीड़ित का कहना था कि चौकीदार मोनू संग मारपीट की आवाज सुन पीड़ित की बहन चौकीदार मोनू को बचाने पहुंची तो आरोपी दीपक शर्मा सहित चार अन्य पीड़ित की वहन अनीता को भी जमीन में गिरा मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने के साथ उठा ले जाने की धमकी देने के साथ सोशल मीडिया पर पीड़ित की बहन का वीडियो डाला है। जिसके चलते पीड़ित ने स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत करी है। आशियाना पुलिस के अनुसार पीड़िता के भाई की शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।