लखनऊ मोहनलालगंज। मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम बेलहनी मोड़ के पास सडक़ किनारे नवजात बच्ची लावारिस स्थिति में मिली थी। जिसके बाद चौकीदार की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया था कि नवजात बच्ची राजकुमार यादव पुत्र स्वर्गीय राम स्वरूप यादव निवासी ग्राम द्वारिकानाथ खेड़ा उर्फ डाडेखेड़ा थाना मौरावा जनपद उन्नाव की थी जिसके द्वारा इलाज के लिए अपनी नवजात बच्ची को पौरुष अस्पताल मोहनलालगंज लाकर भर्ती कराया गया था। उक्त अस्पताल के वार्ड बॉय अरविंद पुत्र पपुत्तीलाल निवासी ग्राम रायभान खेड़ा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ से अभियुक्त राजकुमार यादव से मित्रता थी। अभियुक्त राजकुमार यादव के द्वारा वार्ड बॉय अरविंद के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से अपनी नवजात बच्ची को ग्राम बेलहनी मोड़ के पास सड़क के किनारे फेंक दिया गया था।नवजात बच्ची का चाइल्ड केयर लाइन के माध्यम से इलाज कराया गया था, इलाज के दौरान उस बच्ची की मृत्यु हो होगई थी।
घटना के बाद से ही अभियुक्त राजकुमार यादव एवं उसका साथी वार्ड बॉय अरविंद फरार चल रहा था।
प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज दीनानाथ मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर खास की सूचना आई कि राजकुमार यादव सिसेंडी चौराहे पर कहीं भागने की फिराक में वाहन के इंतजार में खड़ा हुआ है अगर मौका रहते पहुचा जाए तो आसानी से पकड़ा जा सकता है पुलिस ने मुखबिर की बात पर विश्वास कर मौके पर पहुच गई पुलिस को देख राजकुमार तेजी से भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी कर दौडाकर पकड़ लिया। अभियुक्त वार्ड बॉय अरविंद को पूर्व में ही दिनांक 1/8/ 2021 को थाना मोहनलालगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है फिलहाल पकड़ा गया अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।