खबर दृष्टिकोण संवाददाता दिवाकर मिश्रा
फतेहपुर यूपी के फतेहपुर में बिजली विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते तीन बच्चों की जिंदगी दांव में लगी है. ताज़ा मामला राधानगर (Radha Nagar) थाना क्षेत्र के करसूमा गांव का है जहां आम के पेड़ से उतरे बिजली के करेंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों सहित तीन मासूम बुरी तरह झुलस गए.आनन फानन में गाजीपुर सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक अभी उनकी हालत स्थित बताई जा रही है. फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र के करसूमा गांव के रहने वाले शैलेंद्र अपने परिवार के साथ खेत के पास बने माकान में रहते हैं. शैलेंद्र के दो बेटे हैं संस्कार 7 वर्ष का और शिवा 5 साल का. बताया जा रहा है कि शैलेंद्र की बहन राम रानी का 11 वर्षीय बेटा है जिसका नाम रोहित है.तीनों पास में लगे आम के पेड़ से आम तोड़ने गए थे की अचानक उसमे करंट उतर आया और तीनों बुरी तरह झुलस गए. घटना से चारो ओर हड़कंप मच गया. आनन फानन में तीनों को गाजीपुर सीएचसी ले जाया गया जहां से गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. करसूमा गांव में बिजली के करंट से झुलसे मासूम बच्चों के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजन कहते हैं कि हाई टेंशन लाइन के तार काफी नीचे हैं जिन्हें आम के पेड़ से बांध दिया गया है.जिसकी वजह से पेड़ में करंट आ गया और बच्चों के पैर बुरी तरह से झुलस गए. वहीं थाना प्रभारी रमेश पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना की जानकारी हुई है परिजनों की ओर से तरहरीर देने पर आगे की कर्रवाई की जाएगी.
