ख़बर दृष्टिकोण खीरी
मोहम्मदी-खीरी विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता अकमल हुसैन खां ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बुधवार को प्रातः साढे ग्यारह बजे 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र (ग्रामीण)पर स्थापित 10 एम0बी0ए0 पावर परिवर्तक में भीषण आवाज के साथ फ्यूज उड़ गया। जिससे ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हजारों उपभोक्ताओ की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। जिसे उसके द्वारा व्यवधान को तत्परता के साथ दूर किये जाने के लिये अपने उपखण्ड अधिकारी शुभम मौर्या के साथ उपकेन्द्र के यार्ड में 10 एम0बी0ए0 पावर परिवर्तक के फ्यूज को सही करने का कार्य करा रहा था इसी दौरान ग्राम नयागाँव निवासी करनजीत सिंह उर्फ लाल सिंह पुत्रमहेन्द्र सिंह अपने पुत्रो के साथ उपकेन्द्र परिसर में आ गये और अपने निजी नलकूप संयोजन पर स्थापित परिवर्तक के क्षतिग्रस्त हो जाने के सम्बन्ध में शिकायत करते हुए रोष प्रकट करने लगे। जिस पर अवर अभियन्ता ने उन्हे अवगत कराया कि 10 एम0बी0ए0 पावर परिवर्तक में से तकनीकी दोष के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है तथा उसके व्यवधान को प्राथमिकता पर दूर किया जा रहा है। इस पर करनजीत सिंह ने अपने बेटो सहित अवर अभियन्ता खां का हाथ पकड़ कर यार्ड के बाहर ले आये तथा उपखण्ड अधिकारी मौर्य एवं खां से तीव्र स्वर में बात करते हुए अभ्रदतापूर्ण आचरण करते लगे और वीडियो बनाने लगे। खां द्वारा उनको समझाने का प्रयास किया परन्तु दोनो व्यक्तियो ने खां की बात को न सुनकर अपना रोष प्रकट किया जाता रहा उसके उपरान्त दोनो व्यक्तियो ने खां को देख लेने एवं झूठा दोषारोपण करके विभागीय कार्यवाी करवाने आदि की बात कहते हुए थोड़ी देर में लौटकर आने बात कहकर चले गये। लगभग साढे बारह बजे करनजीत सिंह उर्फ लाल सिंह अपने साथ छः सात लोगो को साथ लेकर उपखण्डीय कार्यालय एवं उप खण्डीय कार्यालय में स्थापित राजस्व वसूली संकलन कक्ष मे अनाधिकृत रूप से घुसकर खां को ढूढ़ते हुए खण्डीय कार्याल्य परिसर में आ गये और खां को घेर कर गाली-गलौज करते हुए मार-पीट शुरू कर दी। विभाग के कर्मचारियो द्वारा बीच-बचाव कराने का प्रयास किया गया काफी मशक्कत के उपरान्त श्री खां को उक्त लोगो से बचाया जा सका।