Breaking News

जमीन के बंटवारे पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, नौ लोग घायल

सहारनपुर के बेहट में शुक्रवार की सुबह जमीन के बंटवारे के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। संघर्ष के दौरान दो पक्षों के बीच तलवारें भी चलीं और आरोप है कि इस दौरान तेजाब भी फेंका गया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालपुर में महमूद और दिलशाद पक्ष के बीच मुख्य मार्ग के किनारे जमीन का बंटवारा अपने पक्ष में कराने को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। एक पक्ष ने मुख्य मार्ग के किनारे अपने हिस्से में बरसीम की बुवाई कर ली थी। जिसकी दूसरे पक्ष ने रात में जुताई कर दी। बरसीम की बुवाई करने वाला पक्ष जब शुक्रवार की आज सुबह खेत पर पहुंचा तो दोनों पक्षों में टकराव हो गया।संघर्ष इतना बढ़ा कि पहले तलवारे चल गई और दूसरे पक्ष का आरोप है कि उन पर तेजाब फेंका गया। दोनों पक्षों के नौ लोग घायल अवस्था में सीएचसी लाए गए हैं। जिनमें एक पक्ष के पांच लोगों को झुलसे हुए हालत में 108 एंबुलेंस सीएचसी लेकर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों में अधिकतर को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

About Author@kd

Check Also

बबीना में ग्राम भ्रमण कर नम आंखों से गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

    खबर दृष्टिकोण जिला संवाददाता अंकित कुमार द्विवेदी   कदौरा क्षेत्र के ग्राम बबीना …

error: Content is protected !!