खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आशियाना क्षेत्र के रमाबाई रैली स्थल पर तैनात पीएसी में कार्यरत जवान के एटीएम कार्ड से हजारो रूपये निकल गए जिसकी जानकारी होने पर सिपाही ने आशियाना थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
अलीगढ 38वीं वाहिनी पीएसी में प्लाटून कमांडर पद पर कार्यरत अखलेश कुमार वर्तमान में आशियाना के रमाबाई में हाउस गार्द ड्यूटी में तैनात है | आरोप है कि बीते दो दिन पूर्व उनके बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से एटीएम द्वारा कई बार में कुल 31500 रूपये निकाल लिए गए | जिसकी जानकारी उन्हें मोबाईल फोन पर मैसेज आने पर हुआ | जिसकी शिकायत पीएसी अधिकारी ने आशियाना थाने पर की है | शिकायत पर आशियाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |