Breaking News

आदर्श प्रजापति सभा जनपद जालौन की आवश्यक बैठक 2024 में होने वाले कन्या विवाह महायज्ञ को लेकर हुई बैठक में चर्चा

 

खबर दृष्टिकोण
रोहितसोनी जालौन

उरई (जालौन)।आदर्श प्रजापति सभा जनपद जालौन की आवश्यक बैठक प्रजापति भवन पटेलनगर उरई में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता राजेश प्रजापति (राजू ऊमरी) ने की जबकि संचालन मूलचृण प्रजापति चुर्खी ने किया।बैठक में 2024 के कन्या विवाह महायज्ञ को लेकर चर्चा हुई जिसमें प्रजापति सामूहिक कन्या विवाह महायज्ञ वसन्त पंचमी को रूरा कमसेरा के बीच काशी विश्वनाथ मन्दिर वम्बी के पास कराने हेतु रजिस्ट्रेशन, पंजीयन 11 नवम्बर 2023 से 20 जनवरी 2024 तक कराने का निश्चय हुआ विवाह रजिस्ट्रेशन कराने के लिये कार्यक्रम संयोजक आनन्द भगत करा, अशोक कुमार जैलर्स जालौन एवं जिला महामंत्री मूलचरण) प्रजापति चुर्खी प्रजापति भवन उरई से सम्पर्क करें। बैठक के उपरान्त अनिल प्रजापति नेता के सुपुत्र नवीन कुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु एवं जिलाध्यक्ष के चचेरे भाई रामप्रकाश प्रजापति गोरा की हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गई । जिसके लिये आदर्श प्रजापति सभा जनपद जालौन द्वारा प्रजापति भवन में शोक सभा की गई। इस मौके पर दयाराम प्रजापति छौंक, लक्ष्‌मीकान्त प्रजापति एडवोकेट बागी, पूर्वेश कुमार प्रजापति धनौरा, श्रीनारायण प्रजापति बहादुरपुर, शिवरतन मसगाया, चतुर्भुज प्रजापति हरदोई आदि लेग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!