Breaking News

प्रचंड गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान

 

खबर दृष्टिकोण

सुदीप मिश्र

मिश्रित/ सीतापुर । वर्तमान समय भीषण गर्मी पड़ रही है । पशु , पक्षी भी प्यास से बेहाल चल रहे हैं । परन्तु विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीण इलाकों में बराबर अघोषित विद्युत कटौती कर रहे हैं । जब कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहरी क्षेत्रों में 21 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के सख्त आदेश दिए हैं । मिश्रित टाउन में तो कुछ हद तक विद्युत आपूर्ति सही है । परन्तु ग्रामीण इलाकों में नाम मात्र की बिजली आपूर्ति की जा रही है । उसमें भी प्रत्येक दस मिनट पर ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती है । जिससे उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण भी खराब हो रहे हैं । कहीं तेज हवा चलने से आपात कटौती तो कहीं लोकल फाल्ट की समस्या बताकर अघोषित विद्युत कटौती प्रति दिन की जा रही है । अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण इलाकों में पेय जल संकट उत्पन्न हो गया है । आपको बता दे विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित से कस्बा मिश्रित , फूलपुर झरिया , रामकोट , कुतुबनगर , मछरेहटा सहित पांच फीडरों का संचालन हो रहा है । जिसमें मिश्रित टाउन को सही विद्युत आपूर्ति की जा रही है । अन्य चार फीडर ग्रामीण है । जिनमें बराबर अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है । रामकोट फीडर से ही विश्व बैंक फीडर संचालित है । परन्तु सायं 6 बजे से रात 10 बजे तक हर 10 मिनट पर ट्रिपिंग की समस्या बनी रहती है । जिससे ग्रामीण इलाकों के उपभोक्ता बिजली समस्या को लेकर काफी परेशान हैं । इस सम्बंध में विद्युत जेई समित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि गर्मी अधिक हो रही है । लोकल विद्युत फाल्ट हो जाते हैं । कटौती रोस्टर के हिसाब से की जा रही है । शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा ।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!