चालक सहित चार घायल
खबर दृष्टिकोण
सिधौली/सीतापुर।हाईवे पर मुजफ्फरपुर के निकट तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ईंट से लदे ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी।जिससे चालक सहित चार लोग घायल हो गए।शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे कमलापुर से ट्रैक्टर ट्राली ईंट लाद कर लखनऊ जा रही थी।उसी दौरान हाईवे पर मुजफ्फरपुर गांव के सामने पीछे से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने के बाद टैक्टर ट्राली खाईं में पलट गया और ईंटें बिखर गयी।जिसमें पेरु 45 वर्ष,अरविंद 28 वर्ष, शिवम 29 वर्ष,धरमू 27 वर्ष निवासीगण पीरनगर थाना कमलापुर ट्राली की ईंटो में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से सिधौली सीएचसी में भर्ती कराया।जहां उनका इलाज किया गया।