Breaking News

भाजपा नेताओं के बयान किसानों की आशंका को साबित कर रहे सही – प्रियंका

 

लखनऊ, । कृषि कानून वापसी के घोषणा के बाद से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार सरकार पर हमलावर हैं। अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा कृषि कानूनों को लेकर बयानबाजी पर सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस प्रकार से भूमि अधिग्रहण कानून के मामले में भाजपा ने छल किया था वैसे ही चुनाव बाद कृषि कानूनों को लेकर भी छल करेंगे।कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने एक वीडियो के साथ रविवार को ट्वीट कर कहा कि ‘भाजपा नेताओं के चुनाव बाद कृषि कानूनों को वापस लाने वाले बयान किसानों की आशंकाओं को सही ठहराते हैं। भाजपा ने भूमि अधिग्रहण कानून के मामले में भी यही छल किया था। किसानों को चुनावों के समय कानून वापस लेने का छलावा नहीं, एमएसपी व फसल का हक लूटने वाले कानूनों का समूल नाश चाहिए।’बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए थे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। उसमें कहा है कि यदि किसानों के प्रति वाकई नीयत साफ है तो लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से रौंदने के आरोपित के पिता टेनी को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों लखनऊ प्रवास पर हैं और डीजीपी कान्फ्रेंस में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह भी आए हुए हैं। पीएम मोदी को शनिवार को लिखे पत्र में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि लखीमपुर किसान नरसंहार में अन्नदाताओं के साथ हुई क्रूरता को पूरे देश ने देखा। आपको यह जानकारी भी है कि किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलने का मुख्य आरोपित केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा है। सभी परिवारों का कहना है कि वे सिर्फ अपने शहीद स्वजन के लिए न्याय चाहते हैं और टेनी के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पद पर बने रहते उन्हें न्याय की कोई आस नहीं है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!