ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी पर पुरानी रंजिश मे धारदार हथियार से सिर पर ताबड़तोड़ वार जानलेवा हमले के दो आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सुशान्त गोल्फ सिटी के अवध शिल्प ग्राम चौराहा के पास बनी कालोनी में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी अपने परिवार के साथ रहते है,भाजयुमो नेता ने बताया बीते शुक्रवार की शाम पकंज तिवारी के साथ अपनी कार से धोधनखेड़ा गांव जा रहे थे. चौराहे पर पहुंचकर कार से बाहर निकलकर मोबाइल फोन पर बात करने लगे तभी पुरानी रंजिश को लेकर दबंग किस्म के अभिषेक शर्मा व ध्रुव भट्ट ने धारदार हथियार से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह लहुलूहान कर जान से मारने का प्रयास किया ओर असलहा तान कर दोबारा पंगा लेने पर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल भाजयुमो नेता को इलाज के लिये ट्रामा टू लेकर गयी।सुशान्त गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया भाजयुमो नेता की तहरीर पर दोनो आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।



