खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | सीबीएसई बोर्ड का सोमवार परिणाम घोषित हुआ जिसमे आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एम में संचालित चिरंजीवी भारती स्कूल का परिणाम हाईस्कूल एवं इंटर में शत प्रतिशत रहा | हाईस्कूल एवं इंटर के कई छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर जनपद में स्कूल का गौरव बढ़ाया है | हाईस्कूल में छात्रा अन्वेषा सिंह व वर्तिका एवं छात्र आदित्य प्रताप सिंह सर्वोच्च 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है वहीं इंटर में शिवांशु , आर्यन शुक्ला एवं स्नेहा सिंह सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया | इसके अलावा अन्य छात्र छात्राओं ने भी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है | स्कूल प्रबंधन द्वारा मंगलवार को स्कूल प्रांगण में मेघावियो का सम्मान समारोह आयोजन किया गया | स्कूल प्रबंधक द्वारा छात्र छात्राओं एवं उनकी माताओ को स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया | इस सम्मान कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधक कर्नल राजाराम ने अभिभावकों एवं अध्यापको को धनयवाद ज्ञापित करते हुए घोषणा किया कि पचासी प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को फीस माफी के रूप में स्कालरशिप दिया जायेगा | छात्र छात्राओं के आधे शुल्क माफ किया जायेगा|