ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 14ईश्वरी खेड़ा में छात्र की स्कूटी से प्रापर्टी कारोबारी की कार में खरोच लग गई, कार सवारों ने छात्र की पिटाई कर दी,छात्र घर चला गया, वहीं कार सवार उसका पीछा करते हुए ईश्वरी खेड़ा गांव पहुंच गए और छात्र को घर से बाहर खींचने लगे,शोर मचाने पर जुटे गांव वालों ने आरोपियों पर पथराव शुरू कर दिया,जिससे हमलावर भागे,लेकिन जो जहां मिला ग्रामीणों ने वहीं जमकर धुनाई कर दी, हथियारों से लैस आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी,जिससे इलाके में दहशत फैल गई,सूचना पर पहुंचे ए सी पी कैंट पंकज कुमार सिंह,और पीजीआई कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,तबतक हमलावर भाग निकले।
सोनी रावत ने बताया कि उनका बेटा ऋषि रावत 5वर्ष, सेक्टर 9 वृंदावन योजना स्थित एनकेएम पब्लिक स्कूल में पढ़ता है,दोपहर को उसे लाने के लिए छोटे भाई अमन रावत को भेजा था,जब वह ऋषि को लेकर लौट रहा था तो उसकी स्कूटी मामा चौराहे के पास खड़ी कार से टकरा गई,जिस पर कार सवार हर्ष उपाध्याय, और उसके साथी ने अमन रावत को मारा पीटा, और फिर पीछा करते हुए घर तक आए,जब उन्हें पता चला कि
वह एस सी वर्ग से आते हैं तो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने लगे,अमन को घसीटा,स्कूटी लेकर जाने लगे, विरोध पर महिलाओं से अभद्रता की, ग्रामीणों के जुटने पर आरोपियों ने फोन कर 40 से 50 लोगों को बुला लिया।
फार्च्यूनर से आए हमलावर –
ग्रामीणों का कहना था कि जब गांव में बवाल मचा तो लोग जुटने लगे थे,उसी समय 40 से 50 लोग कई गाड़ियों में भरकर आ गए और पथराव शुरू कर दिया,जिस पर ग्रामीणों द्वारा भी पथराव किया गया, जिसमें दो गाड़ियां छतिग्रस्त हो गई।
ग्रामीणों ने घेरा तो की फायरिंग –
वहीं ग्रामीणों द्वारा घेराव किए जाने पर हमलावर भागे लेकिन उनको जमकर पीटा,दहशत में आए हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी।
ग्रामीणों का कहना था कि 4 राउंड फायरिंग की गई
हैं ।
ग्रामीणों की जवाबी कार्रवाई में यह हुए घायल –
मुकेश द्विवेदी ,ओंकार नाथ, हर्ष उपाध्याय,प्रशांत कुमार, शशांक घायल हुए हैं जिनका एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है। वहीं फायरिंग करने वाले प्रमोद उपाध्याय को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।