खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर। क्षेत्र के ग्राम अलाईपुर में सोमवार को द्वितीय लीग मैच में देव क्रिकेट क्लब अलाईपुर तथा कुंवर भूषण सिंह इंटर कालेज अलाईपुर के बीच खेला गया।
मैच में देव क्रिकेट कल्ब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए जिसके जवाब में कुंवर भूषण सिंह इंटर कालेज की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.3 ओवर में सारे विकेट खोकर मात्र 62 रन बना पाई। देव क्रिकेट क्लब ने ये मैच 151 रनो के भारी अंतर से जीत लिया।
देव क्रिकेट क्लब टीम की ओर से अजय ने सबसे ज्यादा रन 58 रन बनाए तथा 2 विकेट भी लिया जिस करण उन्हे मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। मैच के दौरान क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष व संरक्षक पीएस चौहान, उपाध्यक्ष केवी वर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश वर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, क्रीड़ा प्रमुख वीके सिंह सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।



