मोहनलालगंज खंड विकास कार्यालय में मनरेगा के अन्तर्गत महिला भागीदारी के बढाने के लिए महिला मेट रखने के क्रम में दो दिवसीय एक प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास खण्ड मोहनलालगंज सभागार में आयोजित किया गया महिला स्वालम्बन के क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही ग्रामीण भारत में विकास की अग्रणी भूमिका में रही है कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख खण्ड विकास अधिकारी मोहनलालगंज अजीत कुमार सिंह मोहनलालगंज उपजिला धिकारी शुभी सिंह ने शुभारंभ किया प्रशिक्षण कार्यक्रम में ए पी ओ गौरव त्रिपाठी राम जीत पटेल राजकिशोर शुक्ल तकनीकी सहायक एडीओं आइ एस बी के पी श्रीवास्तव दिवाकर ने उपस्थित महिला मेट को प्रशिक्षित करने का कार्य किया रोजगार सेवक आलोक दीप सिंह सहित सभी महिला मेट उपस्थित रहीं वहीं अपर आयुक्त योगेश कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया महिला मेट प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित महिला मेटों को अपर आयुक्त योगेश कुमार ने बात करते हुए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनको अध्यापक की तरह उनकों टिप्स देते हुए अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया कार्यक्रम में डीसी मनरेगा महेन्द्र कुमार पाण्डेय एपीओ अरुण भागवत भी मौजूद रहे
