Breaking News

बैरिकेटिंग को हटाए जाने को लेकर आदर्श व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने एसीपी कृष्णा नगर को सौपा ज्ञापन |

सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | सरोजनीनगर में एलिवेटेड कानपुर रोड निर्माण को लेकर हाइडिल चौराहे से गौरी चौराहे तक सड़क के दोनों ओर बैरिकेटिंग लगाए जाने से सड़क पार करने वालों को तमाम दिक्कतें हो रही हैं। साथ ही दुकानदारों की बिक्री प्रभावित हो रही है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के सरोजनीनगर विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने बुधवार को एसीपी कृष्णा नगर को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने रास्ता बंद होने के कारण हो रही समस्याओं को देखते हुए पैदल निकलने वालों के लिए कट खोलने की मांग की है। ओम प्रकाश शर्मा का कहना है कि बीती 11 मई को उक्त समस्याओं को देखते हुए एनएचआई को एक 3 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया था। जिस पर 29 मई को पीएनसी कंपनी के सहायक व्यवसाई मैनेजर विकास मुंशी ने लिखित अवगत कराया था कि गौरी और हाइडिल चौराहे के बीच में सिंह बेकर्स के पास और हाइडिल चौराहा क्रॉसिंग के पास दो जगह पैदल निकलने के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि इस कार्य के लिए ट्रैफिक व पुलिसकर्मियों की आवश्यकता जरूरी है। जिससे कि कोई दुर्घटना ना हो सके। उन्होंने कानपुर से लखनऊ की ओर जाने वाली पटरी पर हाइडिल और गौरी के बीच सड़क पर मौजूद नाले पर 6 जगह रैम्प बनाने का आश्वासन भी दिया था। जिससे की समस्या से मुक्ति मिल सके। इसी को लेकर आज एसीपी कृष्णा नगर को ज्ञापन दिया गया। जिस पर एसीपी ने 2 दिन के अंदर स्थितियों को पूर्ण रूप से समझ कर व्यापारियों और स्कूली बच्चों तथा बुजुर्गों को हो रही समस्या को देखते हुए उसका समाधान शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने के दौरान अमौसी एयरपोर्ट आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन तिवारी, उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता और नरेश रावत सहित कई अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

प्रेम रतन कटियार सीनियर कार्यकारणी के सदस्य निर्वाचित

  -बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम घोषित बधाईयों का लगा तांता खबर दृष्टिकोण महमूदाबाद/सीतापुर। बार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!