खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी को अगवा करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के दो दिन बाद नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमे में एससीएसटी एक्ट धारा की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया है |
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 13 वर्षीय किशोरी को अगवा करने के मामले में पिता की शिकायत पर उनके करीबी रिस्तेदार विष्णु यादव पुत्र छेदी लाल यादव निवासी ग्राम पीठापुर पोस्ट साइवरी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ एवं उसके साथियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था | एसीपी कैंट पंकज कुमार सिंह के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी एवं किशोरी की बरामदगी के लिए एक टीम गठित किया गया था | वहीं घटना के दो दिन बाद मुखबिर की सूचना पर सामुदायिक केन्द्र पीडब्लूडी मार्ग से अगवा हुई किशोरी को बरामद कर आरोपी रिस्तेदार को गिरफ्तार किया गया है | जिसके खिलाफ विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |