Breaking News

पान मसाला फैक्ट्री व ट्रांसपोर्टर के यहां जीएसटी इंटेलीजेंस छापा

 

कानपुर, । महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने बुधवार शाम को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पान मसाला फैक्ट्री, उसका माल ले जाने वाले ट्रांसपोर्टर के यहां छापा मारा। इसी विभाग की एक अन्य टीम ने दूसरे पान मसाला कारोबारी के यहां नयागंज में सर्वे किया। शिखर पान मसाला की ट्रांसपोर्ट नगर में पान मसाला की फैक्ट्री है। इसके अलावा उन्होंने अपना पूरा कारोबार दिल्ली व उसके आसपास शिफ्ट कर लिया है। बुधवार शाम को महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा। टीम ने वहां मौजूद कर्मचारियों को बाहर कर दिया। वहीं अधिकारियों को अंदर ही रोककर स्टाक रजिस्टर अपने कब्जे में किए। इसके बाद टीम ने माल की आवक और माल की बिक्री के रजिस्टर भी कब्जे में ले लिए। एक अन्य टीम ने उसी समय फैक्ट्री से बनकर जाने वाले माल को ले जाने वाले ट्रांसपोर्टर के यहां भी छापा मारा। फैक्ट्री में कितना कच्चा माल आया और कितना माल वहां से गया, इसके बिल लिए गए। देर रात तक फैक्ट्री में रखे माल की गणना की जा रही थी। दूसरी ओर नयागंज में एक अन्य पान मसाला कंपनी के डीलर के यहां महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने सर्वे किया। उन्होंने माल और कागजात चेक किए। महाराजपुर के जोधेपुरवा में पिछले लंबे समय से नकली गुटका फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। महाराजपुर थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बुधवार शाम को सटीक सूचना पर जोधेपुरवा के एक घर से नकली गुटका, रैपर व मशीनें बरामद कीं। थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि जोधेपुरवा निवासी अतिवीर यादव व उसका साथी नर्वल पाली का निशांत कुशवाहा नकली गुटका फैक्ट्री चलाता था। केसर कंपनी का नकली पान मसाला बनाकर बाजार में बेचते थे।छापेमारी के दौरान इनके घरों से एक मिक्सचर मशीन और एक पैङ्क्षकग मशीन बरामद की गई है। साथ ही 187 गुटका से भरे पैकेट, दो बोरी खाली पैकेट और रैपर बरामद हुए हैं।जानकारी पर केसर पान मसाला के अधिकृत मार्केङ्क्षटग प्रभारी प्रेम कुमार मिश्रा ने जांच कर नकली पान मसाला की पुष्टि की है।प्रेम कुमार मिश्रा की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ नकली गुटका बनाने व बेचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपितों अतिवीर यादव व निशांत कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी महाराजपुर सतीश राठौर ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!