खबर दैनिकदृष्टिकोण
संवाददाता पुरवा उन्नाव।
पुरवा उन्नाव 20 नवम्बर सनिवार की बीती रातमें खेतों में धान की फसल की रखवाली कर रही 45 वर्षीय महिला परअज्ञात हमलावर द्वारा प्राण घातक हमला मार पीट से आहत पीड़िता ने रविवार की सुबह कोतवाली में लिखित सिकायती पत्र देते हुए अपनी आप बीती बताई जहां कोतवाली पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग पंजी क्रत कर जांच शुरू कर दिया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा असेहरू से सम्बन्धित है जहां पीड़िता रामदुलारी पत्नी सुन्दर लाल लोधी ने कोतवाली में सिकायती पत्र देते हुए बताया की मेरे पिता रामस्वरूफ नि० ग्राम असेहरू के सर्वग्वास के बाद पिता की पैतृक सम्पति घर घूर जमीन मकान सब जरिये प:क 11 मेरे नाम खसरा खतौनी में अंकित है जिस की मै मालिक व काबिज हूं जहां सनिवार की रात में अपने खेतों में धान की फसल की रख वाली हेतु बने मचान पर सोरही थी तथा वही बगलमें मेरी एक कोठरी भी बनी हुई है तभी एक युवक आया और अपने मुंह में कपड़ा बान्धे हुए था जिसने मुझे घसीट कर लात घूषों व डन्डो से मारना पीटना शुरू कर दिया मुझे सख है कि उक्त व्यक्ति मनोज पुत्र केशन पाल नि० ग्राम मोतिया खेड़ा थाना कोतवाली पुरवा था उक्त हमलावर मुझे मचान से घसीट कर चप्पलों व लात घूषों डन्डों से मारता रहा और मेरे सीने पर चढ़कर अपने पैरों से मेरा गला दबाता रहा कि मैं शोर न मचापाई वो सख्स बार बार यह पूछता रहा की मुझे पहचानती है तथा जान से मार ने की धमकी दी। वही कोतवाली प्रभारी चन्द्रकांत सिंह ने बताया की मामले को संज्ञान में लिया गया है पीड़िता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर
आगे की कारवाई की जा रही है।