खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत मुड़ियारा के मजरा नौआ खेड़ा में अचानक आग लगने से दो घर जलकर खाक हो गए है । आपको बदा दें कि ग्राम नौआखेड़ा में रहने वाले उशमान और इमरान पेशे से कला बाज है । आग लगने से उनकी चार बकरी 2 कुटल गेहूं समेत पूरा घर जलकर खाक हो गया है । घर के अंदर रखी खाद्यान्न सामग्री भी जल कर खाक हो गई है । यहां के प्रधान प्रतिनिधि राजन मिश्र ने बताया है कि लेखपाल से सर्वे करा दिया गया है । सभी को ग्राम पंचायत द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है । किसी प्रकार की दिक्कत नही होने दी जाएगी । वहीं आज कस्बा मिश्रित के नहर चौराहा पर स्थित एटीएम में बिजली के कार्ड सर्किट से आग लग गई । जिससे वह अचानक घूं घूं कर जलने लगा । पड़ोस के लोगों ने फायर यूनिट मिश्रित को सूचना दी । मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । जिससे काफी नुकसान होने से बच सका ।