संवाददाता अवनीश पाण्डेय
मोहनलालगंज लखनऊ
थाना क्षेत्र गोसाईगंज के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया
गोसाईगंज इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी के अनुसार बुधवार की रात गोसाईगंज पुरानी सब्जी मंडी स्थित दुकानों के पीछे कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे मुखबिर की सूचना के आधार पर 9 लोगों को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 20500 रुपए बरामद हुए। वहीं दूसरी ओर बस्तिया गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 1460 रुपए बरामद हुआ। अभियुक्तों में प्रकाश त्रिपाठी, बृजेश अवस्थी, धीरज गुप्ता, रजत सोनी, दिलीप, पिंटू व नीरज शामिल हैं पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।



