Breaking News

बिजनौर के मुल लाही खेड़ा गांव में लकड़ी माफिया हुए बेलगाम, दर्जनों पेड़ों को किया धराशाई

 

 

वन रेंजर जेपी गुप्ता बोले, मामला सत्य होने पर दर्ज कराया जाएगा मुकदमा

 

 

लकड़ी माफिया दो- स्थानों पर हरे भरे आम व नीम के पेड़ों को किया धराशाई

 

सरोजनीनगर । जहां एक ओर आक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार द्वारा कड़ी मेहनत के साथ हरियाली के महत्व को समझते हुए शहर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक बड़ी संख्या में पौधारोपण करवाया गया था ।वहीं दूसरी ओर चंद पैसे के लालच में वन माफियों द्वारा हरे भरे आम व नीम के पेड़ो पर जमकर आरा चलाया जा रहा है। वन माफिया कुदरती ऑक्सीजन देने वाले हरे भरे फलदार पेड़ो को काटने से बाज नही आ रहे है!

राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के मुल्लाही खेड़ा स्थित भंडारी पेट्रोल पंप एवं शराब ठेके के पीछे हरे भरे दर्जनों पेड़ों पर खाकी व वन विभाग की मिलीभगत से खुलेआम धड़ल्ले से बेखौफ होकर आरा चलाया जा रहा है और आक्सीजन देने वाले वृक्षों पर वन विभाग की मिली भगत के चलते आए दिन आरा चलाते हुए हरे पेड़ों की धड़ल्ले से कटाई की जा रही है।पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बना हुआ है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने सभी को पेड़ों द्वारा मिलने वाली आक्सीजन के महत्व को बखूबी समझाया गया था कि आक्सीजन की कमी से किस तरह लोग अपनों की आंखों के सामने ही दम तोड़ रहे थे!सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लकड़ी माफियाओं एवं स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से पेड़ों की कटाई कराई जा रही है ।

 

वन विभाग व पुलिस की मिलीभगत से दिन दहाड़े हरे पेड़ों पर चला आरा

 

बिजनौर थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर दर्जनों आम व नीम के पेड़ों को धराशाई कर दिया गया है! बिजनौर थाना क्षेत्र के मुल्लाही खेड़ा स्थित भंडारी पेट्रोल पंप एवं शराब ठेके के समीप दिन दहाड़े हरे भरे दर्जनों आम व नीम के पेड़ों को धाराशाई कर दिया गया है!और स्थानीय पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते हरे भरे आम व नीम के पेड़ों पर आरा चला दिया गया है और प्रशासन सब कुछ जान कर भी अनजान बना हुआ है और लकड़ी माफियाओं पर कार्रवाई ना होने के चलते उनके हौसले बुलंद हैं!

 

पेड़ कटान के संबंध में बोले जिम्मेदार

 

पेड़ कटान के संबंध में वन रेंजर जेपी गुप्ता ने बताया की सुबह पेड काटान की सुचना मिली थी! और टीम भेज दिया गया है!और पेड़ों की गिनती नहीं हो पा रही है! जानकारी एकत्रित की जा रही है और मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा!

About Author@kd

Check Also

अहमदाबाद से आए 3 साल के बच्चे की खेलते समय कुएं में गिरकर मौत, सदमे से मां की हालत भी खराब

        (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… जिले के बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!