L
उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रांतों के युवकों से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे थे लाखों रुपए,
कृष्णा नगर क्षेत्र का मामला,
आलमबाग,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में एक निजी
कनटरटेन्सी कम्पनी खोल लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले संचालक को पुलिस ने शनिवार को पीड़ितों की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस के मुताबिक पकड़े गए संचालक ने उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रांतों के युवकों से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे थे। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ ठगी की धाराओं में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके के सहसा वीर मंदिर के निकट पिछले कई माह से संचालित
कनटरटेन्सी कम्पनी के संचालकों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों गोरखपुर, कुशीनगर, गोण्डा, बहराइच, बनारस सहित अन्य जनपदों व बिहार प्रांत के बेरोजगार युवकों को कुवैत व इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर 35 से 70 हजार रुपए की ठगी करने का कार्य कर रहे थे। वहीं अपने को ठगे जाने का एहसास होने पर शनिवार सुबह प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सैकड़ों की संख्या में कृष्णा नगर कोतवाली पहुंचे युवकों ने पुलिस से कनटरटेन्सी कम्पनी व कम्पनी के संचालकों के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कम्पनी के संचालक को गिरफतार कर लिया है। जबकि दो अन्य सहयोगी मौके से फरार हो गए हैं।वहीं कोतवाली प्रभारी कॄष्णा नगर के मुताबिक जनपद सुल्तानपुर के रहने वाले दिनेश कुमार पुत्र राम दुलार से मिली नामजद शिकायत पर धोखाधडी व अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी कम्पनी संचालक अमित कुमार पुत्र हरिशचंद्र निवासी एन एच 785 पूठकला सेक्टर 23 रोहिणी दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है आरोपी के निशानदेही पुलिस को सात पासपोर्ट बरामद हुआ है ।



