मोहनलालगंज।निगोहां के मस्तीपुर में स्थित राजकीय हाईस्कूल में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर छात्र-छात्राओ ने हाथो में झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाया।इस मौके पर विद्यार्थियों ने स्वच्छता से संबंधित विभिन्न प्रकार के माॅडल्स भी तैयार किए।स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ के विजेता विद्यार्थियों प्रिंस,अंजुम,शुभी,संध्या,फिजा,कोमल,स्वलिहा,कुनाल को प्रधानाचार्या किरन यादव ने पुरस्कृत किया।इस मौके पर शिक्षिका आकांश पाठक ने विद्यार्थियों को स्वच्छता परमो धर्म:का संदेश दिया।प्रधानाचार्या किरन यादव ने बताया बीते 15दिनो से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में विद्यालय में साफ-सफाई,पौधरोपण,गो ग्रीन,साबुन से हाथ धोने,स्वास्थ व साफ-सफाई सम्बंधी अभियान चलाकर छात्र-छात्राओ को जागरूक किया गया।इस मौके पर शिक्षक ज्ञानेन्द्र पांडे,रमेश चन्द्र,पूजा सिंह समेत छात्र-छात्राये मौजूद रही।