(सभासद समेत ग्रामीणो का आरोप डीएम,एसडीएम समेत सम्पूर्ण समाधान दिवस में कई शिकायतो के बाद भी नही हटा अवैध कब्जा)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के बिन्दौवा गांव में स्थित तालाब की सुरक्षित बेशकीमती
जमीन कब्जा कर बिल्डर ने प्लाटिंग कर बेच दी।गांव के रहने वाले एक किसान का भी आरोप है उसकी कृषि योग्य जमीन भी अपने प्लाटिंग साइड में मिलाकर बिल्डर ने बेच दी,जब कि पड़ोसी किसान ने पक्की मेड़बंदी व पैमाईश के लिये धारा-24का मुकदमा भी एसडीएम न्यायालय में डाल रखा है जिसके बाद भी बिल्डर से उक्त जमीन खरीदने वाले क्रेता बिना पैमाईश हुये जमीन पर निर्माण करने में जुटे हुये हैं।सभासद समेत ग्रामीणो ने बताया सरकारी जमीन कब्जा कर प्लाटिंग करने वाले बिल्डर पर कार्यवाही के लिये डीएम,एसडीएम समेत सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी।नाराज सभासद समेत ग्रामीणो ने पूरे मामले की सीएम समेत मंडलायुक्त से शिकायत किये जाने की बात कही है।
मोहनलालगंज नगर पंचायत के बिन्दौवा गांव निवासी रामकुमार ने
2मई को एसडीएम से शिकायत करते हुये बताया उनके गांव में स्थित गांटा स०326 जो कि सरकारी अभिलेखो में सुरक्षित तालाब दर्ज है कि चौदह बिस्वा के करीब बेशकीमती भूमि पर एक बिल्डर ने प्लाटिंग कर बेच दिया,यही नही बिल्डर ने उसके गांटे की जमीनो को अपनी प्लाटिंग साइड में मिलाकर बेच दिया,जब की पड़ोसी किसान अनिल कुमार ने अपनी जमीन की पैमाईश के लिये धारा-24 का मुकदमा एसडीएम न्यायालय में डाला।लेकिन बिल्डर से जमीन खरीदने वाले लाल प्रताप सिंह निवासी पीजीआई ने उक्त भूमि पर पक्का निर्माण शुरू कर दिया।पीड़ित किसान ने एसडीएम से पैमाईश होने तक निर्माण कार्य रूकवाने की गुहार लगायी।सभासद अरूण कुमार ने बताया सरकारी तालाब कब्जा कर प्लाटिंग करने वाले बिल्डर पर कार्यवाही के लिये डीएम,एसडीएम समेत सम्पूर्ण समाधना दिवस में कई शिकायत कर चुके है जिसके बाद भी लापरवाह बने तहसील व नगर पंचायत के अफसरो ने उक्त सरकारी जमीन से बिल्डर का अवैध कब्जा अब तक नही हटाया है।जिसके लेकर ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त हैं।एसडीएम ने बताया शिकायत मिली है राजस्वटीम को मौके पर भेजकर जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।