Breaking News

अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार

संवाददाता आनंद गुप्ता
लखनऊ।संवाददाता,लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिण जोन की पारा पुलिस को 2 कामयाबी हाथ लगी है पारा पुलिस ने अपराधिक प्रवृत्ति के दबंग मुन्नू खेड़ा पारा के रहने वाले बृजेश यादव उर्फ टिल्लू को एक अवैध बंदूक और 12 बोर के दो कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । इसके अलावा पारा पुलिस ने ही चोरी की मोटर साइकिल पर नंबर प्लेट बदल कर घूम रहे नरोना काकोरी के रहने वाले अजय रावत को चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किए गए अजय रावत ने और कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

About Author@kd

Check Also

ट्रक से लाखो रूपये का पेंट चोरी

    खबर दृष्टिकोण |    सरोजनीनगर |सरोजनीनगर थाना अर्न्तगत स्कूटर इण्डिया पेट्रोल पम्प किनारे …

error: Content is protected !!