कार्यदाई संस्था द्वारा मौके पर नही लगाया गया प्राक्कलन बोर्ड ।
खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य द्वारा वंदना योजना के अंतर्गत तहसील चौराहा से मछरेहटा तिराहा तक 12 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । परन्तु पालिका प्रशासन के ठेकेदार सुजीत सिंह व जेई धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अमानक रूप से कार्य कराया जा रहा है । सड़क के पश्चिम इमारतों के चबूतरे बने होने के कारण सिर्फ तीन से चार मीटर ही चौड़ाई ली जा रही है । जब कि सड़क के पूरब 7 से 8 मीटर चौड़ाई ली जा रही है । सम्बंधित ठेकेदार द्वारा कहीं 8 मीटर कहीं 10 मीटर कहीं 12 मीटर चौड़ी सड़क का अमानक रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है । जब कि कार्य स्थल पर कार्यदाई संस्था द्वारा प्राक्कलन बोर्ड लगाना आवश्यक है । ठेकेदार ने कार्य स्थल पर कोई प्रांकलन बोर्ड नही लगया गया है । जिससे आम जनता को कोई जानकारी नही हो पा रही है । कि किस योजना और कितनी लागत से किस ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । कस्बा मिश्रित के मोहल्ला सीताकुंड वार्ड नम्बर 2 निवासी सुदीप मिश्रा पुत्र राजेन्द्र प्रकाश मिश्र आदि ने मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन , जिलाधिकारी सहित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि अमानक रूप से निर्मित कराई जा रही सड़क के पूरब मेला मैदान तक उनकी बेशकीमती भूमि गाटा संख्या 984 रकबा 0.166 हेक्टेयर पड़ी है । पीड़ितों की पैत्रिक भूमि है । सभी खातेदार भूमि धर दर्ज है । पीड़ितों का आरोप है । कि ठेकेदार द्वारा रोड के पश्चिम 3 से 4 मीटर ही भूमि ली जा रही है । रोड के पूरब मनमाने तरीके से पीड़ित की भूमि में 7 से 8 मीटर चौड़ी भूमि ली जा रही है । उसको काफी हानि हो रही है । पीड़ित को किसी प्रकार की नोटिस आदि नही दी गई है । जब कि इस भूमि पर दीवानी न्यायालय में एक बाद भी विचाराधीन चल रहा है । न्यायालय द्वारा नगर पालिका के हस्तक्षेप पर रोक भी लगाई गई है । फिर भी ठेकेदार द्वारा जबरिया हस्तक्षेप किया जा रहा है । इस लिए सभी पीड़ितो ने प्रदेश के मुख्य मंत्री को शिकायती पत्र देने के साथ ही जनपद के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।
