शिकायत पर 24 घंटे में पुलिस दोनों बदमाशों को किया गिरफ्तार |
आलमबाग | आलमबाग थाना क्षेत्र के ईको गार्डेन पर दो दिन पूर्व शाम समय अपनी केयर टेकर संग वॉक कर रही वृद्धा के गले बाइक सवार दो बदमाशों चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे तेज रफ्तार में जेल रोड की तरफ फरार हो गए | केयर टेकर की शिकायत पर पुलिस लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में तलाश में जुटी है |
आलमबाग क्षेत्र के कैलाशपुरी में स्थित फिलिपस विला में 70 वर्षीय वृद्धा मोनीका क्रिसचन पत्नी स्व जैरी रहती है जो लम्बे समय से बीमार चल रही है जिनकी देख रेख विगत एक वर्षो से ज्योति श्रीवास्तव विला में ही रहकर कर रही है | ज्योति के मुताबिक बीते 5 मई की शाम समय वह वृद्धा संग ईको गार्डेन के पैदल पथ पर वॉक कर रही थी इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर बैठे दो युवको में पीछे बैठे युवक ने वृद्धा के गले पर झपट्टा मार चेन छीन लिए और जेल रोड की तरफ फरार हो गए | उन्होंने घटना के बाद शोर भी मचाया ने बदमाश नजरो से ओझल हो गए | किसी वृद्धा को संभाल उनकी केयर टेकर ने घर पहुंचा आलमबाग थाने पहुँच पुलिस से लिखित शिकायत की है | इंस्पेक्टर आलमबाग एसएस महादेवन के मुताबिक पीड़िता की शिकायत मिलते ही तुरंत पुलिस टीम एक्टिव कर घटना के मात्र 24 घंटे में फतेहअली चौराहे के पास से वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनके कब्जे से लूटी गई चेन बरामद हुआ है | पूछताछ में दोनों शातिरों ने अपना परिचय रोहित अस्थाना उर्फ काली पुत्र संतराम अस्थाना निवासी कैलाशपुरी थाना आलमबाग दूसरे ने अपन परिचय हरीश सिंह विष्ट पुत्र स्व ध्यान सिंह विष्ट निवासी कैलाशपुरी थाना आलमबाग लखनऊ के रूप में दिया है | दोनों लुटेरे के खिलाफ लूट की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है |
