घायल युवक को पुलिस ने कराया लोकबंधु अस्पताल में भर्ती,
बस चालक को हिरासत में कार्यवाई में जुटी पुलिस
आलमबाग,
मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित कनौसी ओवरब्रिज से नहरिया चौराहे की ओर आ रही अवध डीपो की जनरथ बस नम्बर यूपी 14 एफ टी 3908 के चालक ने बुलेट यूपी 32 एफ यू 5316 पर सवार युवक को अनियंत्रित हो टक्कर मार दिया। जिससे बुलेट बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो जमीन पर तडफने लगा। वही राहगीरों ने बस चालक को पकड़ पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय मानक नगर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेजवाने के साथ बस सहित चालक को कस्टडी में ले लिया है। मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि उक्त बस जनरथ अवध डीपो की है। चालक ने अपना परिचय संतोष शुक्ला पुत्र राम शंकर निवासी मौरावां निवासी के रूप में दिया है। बाइक सवार की पहचान मानक नगर थाना क्षेत्र के जयलेन्द्र सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह निवासी बहादुर खेडा सिंगारनगर निवासी के रूप में हुई है। वही बाइक सवार की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया है।
