खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपराध की रोकथाम तथा जनपद में वांछित, वारंटियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवं आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना लहरपुर, तंबौर, इमलिया सुल्तानपुर, कमलापुर, सकरन, तालगांव, बिसवां की पुलिस टीमों द्वारा अभियोग में 9 वांछित,वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है। थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र प्रमोद ग्राम अकैचनपुर टप्पा थाना लहरपुर एवं वांछित अभियुक्त राममूर्ति पुत्र रामसेवक ग्राम सेमरा पुरवा मजरा रूखारा थाना लहरपुर को गिरफ्तार किया है।
थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरफ्तार किया है । थाना लहरपुर में वारंटी मोनू पुत्र लालमन निवासी जालिमपुरा मदोर थाना तंबौर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी। थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित गिरफ्तार किया है ।रविशंकर पुत्र निगम कुमार निवासी मीरापुर थाना नैमिषारण्य को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी। थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा में वांछित अभियुक्त अभिषेक पुत्र गुड्डू उर्फ मंशाराम निवासी बघराई थाना सांडी जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया है। थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरफ्तार रघुराज पुत्र पुन्ना निवासी लखुवाबेहड़ को गिरफ्तार किया गया है।थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा वारंटी गिरफ्तार बाराती पुत्र पुत्तू ग्राम व थाना तालगांव को गिरफ्तार किया गया है। थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा 2 वारंटी गिरफ्तार किया है। रामप्रसाद पुत्र वंशी निवासी ग्राम गुरेरा थाना बिसवा, सुशील कुमार चौहान पुत्र रामकुमार निवासी क्योटी बादुल्ला थाना बिसवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।