खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग नवीन खण्डेलवाल ने बताया कि सोमवार को सुबह हरगाँव रेंज के अन्तर्गत ग्राम परसेहरा शरीफपुर में जंगली जानवर ने एक महिला एवं एक व्यस्क व्यक्ति पर किसी जानवर द्वारा हमले की सूचना प्राप्त हुई। प्रकरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी, लहरपुर व हरगॉव की टीम गठित कर जनमानस एवं वन्य जीव की सुरक्षा के लिए टीम का गठन कर ड्यूटी लगाई गई। टीम द्वारा उक्त स्थल पर गहन निरीक्षण किया गया परन्तु भेड़िया एवं अन्य बड़े हिंसक वन्य जीव जैसे बाघ, तेंदुआ इत्यादि के चिन्ह नही पाये गये। महिला के चोट,खरोंच के निशान के परीक्षण के उपरान्त स्पष्ट हुआ कि किसी बड़े हिंसक जानवर द्वारा हमला नहीं किया है। वन विभाग द्वारा भेड़िया द्वारा हमला की सूचना का खंडन किया जाता है। यद्यपि उक्त क्षेत्र में सियार के पगचिन्ह प्राप्त हुए हैं परन्तु यह पुष्टि कर पाना सम्भव नही है कि उक्त चोट सियार द्वारा पहुंचाई गई है। ग्राम परसेहरा और शरीफपुर के ग्राम वासियों को सतर्क किया जा रहा है एवं सुरक्षा के दृष्टिगत गठित टीम को गश्त एवं कॉम्बिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही लोगों से अपील है कि भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें। किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग को सूचित करने का आग्रह किया गया है। कृपया हिंसक वन्य जीव से सम्बन्धित कोई भी सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी, हरगॉव के मोबाइल नंबर पर सूचित करने का कष्ट करें।