Breaking News

अधिवक्ता ने खुद को मारी गोली

 

 

भदोही। कोतवाली क्षेत्र के हरियांव गांव में रविवार को देर शाम दरवाजा बंद कर अधिवक्ता कमलेश श्रीवास्तव ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर पंहुचे स्वजनों ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। आनन- फानन एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पंहुची पुलिस और फोरेंसिक टीम रायफल को लेकर जांच में जुटी हुई है।भदोही कोतवाली क्षेत्र के हरियांव निवासी स्व. ओमकार नाथ श्रीवास्तव के तीन पुत्रों में दूसरे नंबर के कमलेश तहसील भदोही में अधिवक्ता थे। अवकाश होने के कारण वह घर पर ही थे। देर शाम दरवाजा बंद कर अपने लाइसेंसी रायफल से सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घर के अलावा आसपास के लोग भी पंहुच गए। इस बीच अफरा तफरी मच गई। दरवाजे के बाहर बड़ी संख्या में लोंगो की भीड़ लगी रही। लोग घटना के कारण पता करने में जुटे रहे। परिवार के लोग भी कुछ बताने की स्थिति में नही थे। उनका कहना है कि रायफल की सफाई करते समय घटना हुई है। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय का कहना है अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। जांच के बाद घटना का कारण स्पष्ट होगा। फोरेंसिक टीम ने सैम्पल एकत्र कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!