Breaking News

कोर्ट के आदेश पर पडोसी परिवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत संगीन धाराओं में केस दर्ज|

 

 

एक वर्ष पूर्व तीन वर्षीय मासूम का करेंट की चपेट में आने से हुई थी मौत |

 

शिकायत पर पड़ोसियों ने गर्भवती माँ पर हमला कर पेट पर मारी थी लात

 

खबर दृष्टिकोण |

 

 

आलमबाग| आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पड़ोसी पर द्वेष भावना से उसकी तीन वर्षिय मासूम पुत्री को कूलर में आ रहे करंट के बावजूद फुसला कर कूलर के पास भेज दिया जिससे उसकी पुत्री करंट की चपेट में आ गई और पुत्री का ट्रामा में इलाज के दौरान मौत हो गया था जिसकी शिकायत पीड़िता स्थानीय आलमबाग थाने पर की थी लेकिन पुलिस जाँच के नाम पर टहलाती रही पुलिस की रवैये से परेशान हो मासूम की माँ ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराइ जिससे उग्र हुए पड़ोसियों ने उसके घर में घुस कर उसपर हमला किया जिससे उसका गर्भपात हो गया | पुलिस के रवैये से असंतुष्ट पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लेते हुए मदद की गुहार लगाई है अंततः एक वर्ष पश्चात कोर्ट के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने पड़ोसियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |

 

आलमबाग कोतवाली प्रभारी एसएस महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मवईया में किराये के मकान में रहने वाली विमला पत्नी अमरदीप के अनुसार वह में अपने तीन बच्चों संग रहती है और लोगों के घरों में चौका बर्तन का काम करती है। आरोप है कि उसी मकान में राहुल कश्यप उर्फ़ विक्की, रितू, पुश्मा, आशा, ननकई, रितू की माँ राकेश कश्यप व वैष्ण्वी का परिवार रहता है। जो उसके साथ द्वेष भावना रखते है |बीते वर्ष 15 मई को उनकी तीन वर्षिय पुत्री बिट्टू गेंद खेल रही थी और वह घर में खाना बना रही थी। उस दौरान पडोसी के कमरे में लगे कूलर में उतरे करंट की चपेट में उनकी पुत्री खेलते खेलते आ गिर कर बेहोश हो गई। जिसे उसने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उनकी पुत्री की मृत्यु हो गई। पीडिता का आरोप है उनके पडोसी ने उन्हें बेटी के करंट लगने की जानकारी नहीं दी और साथ ही उनकी पुत्री की मृत्यु पर खुश हो रहे थे। जिसके चलते उसने सभी को बेटी की मृत्यु के लिए आरोपित करते हुए स्थानीय थाने में पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं किया। जिसके चलते उसने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोटल पर की। जिसकी जानकारी होने पर उक्त पडोसी ने बीते 26 अक्टूबर को उसके घर में घुसकर जमकर उसके संग मारपीट किया। उसी दौरान राहुल कश्यप उर्फ़ विक्की ने उसके पेट में जोर से लात मारी जिससे उसका एक माह का गर्भ गिर गया। वही पीडिता का कहना था कि स्थानीय थाने में उसने पुलिस से शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई न होता देख उसने बीते 21 नवम्बर को न्याय की गुहार लगाते हुए कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!